Surprise Me!

Omicron Variant Worldwide Alert| WHO Instructions Regarding Travel|ओमिक्रॉन को लेकर की बड़ा निर्देश

2021-12-01 68 Dailymotion

Corona Virus के नए Variant को देखते हुए दुनिया भर में अलर्ट है। कई देशों ने विदेश यात्रा पर प्रतिबंध भी लगाए हैं और कई देश एतिहातन यात्रा करने वाले लोगों के लिए जांच के नियम सख्त कर दिए हैं। वही डब्ल्यूएचओ का कहना है कि व्यापक यात्रा प्रतिबंध से भी ओमिक्रॉम का प्रसार रोक पाना संभव नहीं है।<br /> डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉम के खतरे को देखते हुए यात्रा करने को लेकर कई सलाह दी है जिसमें कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। व्यापक यात्रा प्रतिबंध से ही थोड़ा बहुत इस नए वेरिएंट को रोका जा सकता है।

Buy Now on CodeCanyon